चंद्रपुर जिले में जिला पुलिस अधीक्षक मुमक्का सुदर्शन, अप्पर जिला पुलिस अधीक्षक रीना जनबंधू के मार्गदर्शन में अवैध धंधो करने वालो पर कार्यवाही की मुहीम शुरू की गयी है. इस अनुषंग से जिला अपराध शाखा पुलिस निरीक्षक महेश कोंडावार के नेतृत्व में दल बनाकर कार्यवाही मुहीम शुरू है. अपराध शाखा दल को कुछ लोग बाघ वन्य प्राणी के नाख़ून की बिक्री करने के लिए चंद्रपुर के गिरिराज होटल के सामने आने की गुप्त जानकारी मिली थी. जानकारी के आधार पर मामले की गंभीरता को देखते हुए मामले की जानकारी पुलिस निरीक्षक महेश कोंडावार को देकर जाल बिछाकर २ को गिरफ्तार किया है. दोनों की जाँच करने पर २ बाघ के नाख़ून मिले है. नंदकिशोर साहेबराव पीपड़े ५१ रा. सिविल लाइन रामनगर चंद्रपुर और रविंद्र शिवचंद्र बोरकर ६५ रा. नागिनाबाग चंद्रपुर को गिरफ्तार किया गया है. दोनों आरोपी और २ बाघ के नाख़ून को आगे की कार्यवाही के लिए सहायक वन संरक्षक वन विभाग चंद्रपुर के हिरासत में दिया है.
यह कार्यवाही जिला पुलिस अधीक्षक मुमक्का सुदर्शन, अप्पर जिला पुलिस अधीक्षक रीना जनबंधू के मार्गदर्शन में जिला अपराध शाखा पुलिस निरीक्षक महेश कोंडावार के नेतृत्व में पोउपनि विनोद भूर्ले, सफो स्वामीदास चालेकर , पोहवा नितिन कुरेकार, दिनेश अरडे, पोअ प्रशांत नागोसे ने की है.