वणी वेकोलि एरिया की बेलोरा नायगांव खदान में डंपर ऑपरेटर पद पर कार्यरत कर्मचारी राजकुमार गोधारी 29 ने 9 दिसंबर सोमवार दोपहर 12.50 दरम्यान बेलोरा वर्धानदी के पुल से कुद कर आत्महत्या की है। जानकारी नुसार राजकुमार अपने पिता की मौत के बाद वेकोलि में पिता के स्थान पर लगा था। सोमवार दोपहर को पुल पर आकर बाईक खडी कर राजकुमार ने छलांग लगायी। आसपास के नागरिकों ने देखने पर मामले की जानकारी घुग्घुस पुलिस को दि। पुलिस ने तत्काल घटना स्थल पहुंचकर जांच मुहिम शुरू की। जिस में बचाव दल चंद्रपुर से बुलाकर जांच को तेज किया गया है। राजकुमार वेकोलि के गांधीनगर क्वार्टर नंबर 278 में अपनी माता के साथ रहता था। राजकुमार आर्थीक रूप से परेशान होने की जानकारी है। तो वेकोलि के अधिकारीयों को मामले की जानकारी मिलने पर अधिकारीयों ने घटना स्थल को भेट दी है।