चंद्रपुर मुल मार्ग के लोहारा पेट्रोलपंप के पास मंगलवार 17 दिसंबर को सुबह 11.30 दरम्यान दुपहीया वाहन क्रमांक एमएच 34 एस 1011 को मेटाडोर वाहन क्रमांक एमएच 36 एए 2898 ने टक्कर मारी है। जिस में दुपहीया चालक अंकुश हुनवते 30 रा. अयप्पा मंदीर के पास की घटना स्थल पर ही मौत हुई है। अंकुश के सिर पर चोट आने से अकुंश की मौत होने की जानकारी है। अंकुश को देढ वर्ष की छोटी बच्ची है। मामले की जानकारी मिलते ही रामनगर पुलिस स्टेशन पुलिस दल ने घटना स्थल को भेट देकर शव को जांच के लिए जिला सरकारी अस्पताल भेजा है। मामले की जांच रामनगर पुलिस कर रही है।