चंद्रपुर जिले के घुग्घुस के बैरम बाबा नगरवार्ड नंबर 6 में गुरूवार 27 फरवरी को रात 10 के दरम्यान स्कूली छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या करने की घटना सामने आयी है। इस घटना में प्रितम आशिष अध्ये 18 की मौत हुई है। गुरूवार के दिन परिवार घुग्घुस के टेंपो क्लब में किसी कार्यक्रम के लिए गया था। रात 10 के दरम्यान घर वापस आने पर प्रितम का शव सिलींग फैन को साडी से झुलता हुआ दिखाई दिया है। तत्काल परिवार और आसपडोस के नागरिकों ने प्रितम को नीचे उतारकर डॉ. के पास इलाज के लिए लेकर जाने पर डॉ. ने उसे मृत घोषीत किया है।
मामले की जानकारी मिलते ही घुग्घुस पुलिस स्टेशन दल ने घटना स्थल को भेट देकर पंचनामा कर शव जांच के लिए चंद्रपुर जिला सरकारी अस्पताल भेजा है। प्रितम की आत्महत्या का कारण अब तक पता नही चल पाया है।