चंद्रपुर जिले के राजुरा तहसील के चिंचोली ( खुर्द) में किसान ने अपने घर में जहर पीकर आत्महत्या की है। घर में कोई न होने पर बाबाजी वासुदेव टोंगे (५५) ने रविवार दोपहर को आत्महत्या की है। खरीब हंगाम में सतत बारिश और कर्जे से परेशान होकर बाबाजी वासुदेव टोंगे ने कीटनाशक दवा पीकर आत्महत्या की है। परिवार वालों ने घर पर आने के बाद बाबाजी को चंद्रपुर जिला सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उपचार के बाद सोमवार रात को बाबाजी वासुदेव टोंगे की मौत हुईं हैं। इस घटना से किसानों पर भारी बारिश और कर्जे से परेशानी का सच सामने आकर सरकार द्वारा सुध लेने की मांग की जा रही है। मामले की जांच राजुरा पुलिस कर रही है।