झरपट के किनारे भालु के दर्शन

0
1007

चंद्रपुर शहर के झरपटनदी से सटी किल्ले की दिवार के पास से भालु दिखने का विडीयों वायरल हो रहा है। इस विडीयों में मंगलवार रात 12.30 के दरम्यान यह भालु अंचलेश्वर मंदीर के पिछे से आकर किनारे से गौतमनगर की और जाने का दिखाई दिया है। जिससे नागरिकों में भय का वातावरण होने के साथ वन्य प्राणि शहर में आने की दस्तक हो चुकी है। इससे पुर्व वडगांव वार्ड में भी भालु के दर्शन होने पर वन विभाग ने सुचना फलक लगाकर सावधान रहने के साथ विशेष दस्ते की नियुक्ती भी की थी। वही अब झरपट के किनारे भालु के दर्शन होने पर वनविभाग व्दारा बंदोबस्त करने की मांग की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here