स्कूली छात्राओं का चक्काजाम आंदोलन

0
618
वरोरा के आनंदवन चौक इलाके में चिमूर जाने वाले ट्रैफिक को स्कूली छात्राओं ने कई बार रोका.  आनंदवन चौक क्षेत्र में चिमूर जाने वाली बहुत कम बसें हैं।  इसलिए, छात्रों को स्कूल और कॉलेज से वापस जाते समय बस पकड़ने के लिए हर दिन सर्कस करना पड़ता है।  इस क्षेत्र में कई कॉलेज और स्कूल हैं।  इस क्षेत्र से प्रतिदिन सुबह-शाम सैकड़ों छात्र-छात्राएं गुजरते हैं। सभी स्कूल और कॉलेज शाम 5 बजे के बीच एक ही समय पर छूटते हैं इसलिए इस जगह पर बहुत भीड़ हो जाती है।  बसें सबसे पहले फूलों से भरी हुई पहुंचती हैं।  ऐसे में आनंदवन चौक से छात्रों को बैठने या खड़े होने की जगह नहीं मिलती है।  छात्र पिछले कई वर्षों से इस समस्या से जूझ रहे हैं।  इसलिए छात्रों ने बुधवार शाम पांच बजे के बीच बस रोकी और एसटी निगम मुर्दाबाद का उद्घोष कर कुछ देर के लिए यातायात ठप कर दिया इसके बाद पुलिस प्रशासन ने आकर छात्रों को समझाया और बस को आगे के लिए रवाना किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here