चंद्रपुर जिले के ब्रम्हपुरी से सड़क दुर्घटना में ११ की विद्यार्थिनी की मौत की घटना सामने आयी है. जिसमे डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर महाविद्यालय की कक्षा ११ वी में शिक्षा लेने वाली विद्यार्थिनी ट्रक की चपेट में आ गयी. शुक्रवार १२ जनवरी की दोपहर ११.३० दरमियान कन्या विद्यालय के गेट के सामने यह घटना घटी है. इस दुर्घटना में विद्यार्थिनी समीक्षा संतोष चहांदे १७ रा. मालडोंगरी के मौत हुई है. रास्ते के गड्डे को बचाने के चक्कर में समीक्षा की साइकिल स्लीप होकर ट्रक की चपेट में आ गयी. पुलिस को जानकारी मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल को भेट देकर स्तिथी को नियंत्रण में लेकर ट्रक चालक को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने समीक्षा का मृत देह शव विछेदन के लिए ब्रम्हपुरी उप जिला अस्पताल भेजा है. मामले की जाँच पुलिस स्टेशन के पुलिस निरीक्षक के मार्गदर्शन में शुरू है.