9 जन वरी 2024 को चंद्रपुर शहर पुलिस स्टेशन के पुलिस निरीक्षक के आदेश पर सपोनी मंगेश भोंगळे ने डीबी दल के साथ घरफोडी के घटना स्थल को भेट दी। जिस में जयलक्ष्मी बदर्या गादम 38 रा. श्रीनगर लालपेट कॉलरी चंद्रपुर अपने मां के घर में सोने के लिए गयी थी। वापस आने पर घर का ताला तोडकर कोई अंदर घुसने का पता चलने पर आालमारी में रखे सोने के आभूषण व नगद 53 हजार की चोरी होने का पता चलने से इसकी शिकायत शहर पुलिस स्टेशन में की गयी थी। इस मामले की जांच में अज्ञात आरोपी का पता लगाने पर 13 जन वरी को अपराध शाखा ने रेकार्ड के घरफोडी चोर आशीष उर्फ आशु श्रीनिवास रेड्डीमंल्ला उम्र 24 वर्ष, रा. डिस्पेन्सरी चौक रयतवारी कॉलरी चंद्रपुरको हिरासत में लेकर पुछताछ करने पर अपराध में चोरी गए सोने के नेकलेस 17.850 ग्राम किमत 65 हजार 955, कान के टॉप्स किमत 11 हजार 500 ऐसा कुल 77 हजार 455 का माल जप्त कर शहर पुलिस को अपराधी को सौंपा। शहर पुलिस ने आरोपी की 3 दिन पुलिस रिमांड लेने पर अन्य मामलों का खुलासा हुआ है। जिस में नागपुर के ज्वलेर्स दुकान में आभूषण बेचने का बताया। पुलिस ने 1 लाख 47 हजार 560 का माल कारवाई में जप्त किया है।
यह कार्यवाही पुलिस अधीक्षक रविंद्रसिंग परदेशी , अप्पर पुलिस अधीक्षक रिना जनबंधु , उपविभागीय पुलिस अधिकारी सुधीर नंदनवार के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक सतिशसिह राजपुत के नेतृत्व में अपराध दल के सहाय्य पुलिस निरीक्षक मंगेश भोंगाडे , पुलिस उपनिरीक्षक शरीफ शेख सहाय्यक फौजदार विलास निकोडे , महेंद्र बेसरकर , जयंता चुनारकर , सचिन बोरकर , संतोष पंडीत , निलेश मुडे , चेतन गज्जलवार , इमरान शेख रूपेश रणदिवे , दिलीप कुसराम , संतोष कावडे , भावना ने की है।