पुलिस की कार्यवाही में ५ टन गोवंश मास जप्त

0
200

जिले में गोवंश तस्करी पर कार्यवाही के आदेश जिला पुलिस अधीक्षक सुदर्शन ने दिए है। जिसमे एसडीपीओ ने गुप्त सूचना के आधार पर रामनगर पुलिस स्टेशन के साथ कार्यवाही की है। जानकारी में वरोरा नाका में नाका बंदी कर संशयित वाहन को रोकने का इशारा दिया गया लेकिन वाहन ना रूककर निकल गया। पुलिस ने पीछा कर वाहन को रोककर जांच करने पर प्लास्टिक और तड़पतरी से ढककर रखें गोवंश मास मिला है। टाटा वाहन नंबर एम एच ४० सी टी २०६९ कीमत १५ लाख  के साथ लगभग ५ टन गोवंश मास कीमत १० लाख ऐसा कुल कुल २५ लाख का मुद्दे माल मिला है। साथ ही मोहमद राफे कुरैशी रा. कामठी जिला नागपुर, इशाद बबलू टांडी को गिरफ्तार कर रामनगर पुलिस स्टेशन में अपराध क्रमांक २८७/२०२४ में कलम ४२९, सह कलम ८३, १३०/१७७ तहत मामला दर्ज किया है। यह कार्यवाही जिला पुलिस अधीक्षक सुदर्शन, अप्पर जिला पुलिस अधीक्षक रीना जन बंधु के मार्ग दर्शन में उपविभागीय पुलिस अधिकारी सुधाकर यादव, रामनगर पुलिस स्टेशन पुलिस निरीक्षक सुनील गाडे, सपोनी अतुल कावडे, पोना लालू यादव ने की हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here