तलवार के साथ 2 आरोपी गिरफ्तार

0
331

जिला पुलिस अधिक्षक के निर्देश नुसार जिले में ऑलआउट मुहिम शुरू की गयी है। इस मुहिम में 20 मार्च 2024 को पेट्रोलिंग दरम्यान अपराध शाखा पुलिस निरीक्षक महेश कोंडावार व दल को रामनगर और बल्लारशाह पुलिस स्टेशन अंतर्गत सार्वजनीक स्थलपर धारदार नंगी तलवार के साथ दहशत निर्माण करने के इरादे से अनजान व्यक्ती घूमने की जानकारी मिली। जानकारी के आधार पर कोंडावार ने 2 दल बनाकर बल्लारशाह और रामनगर में कारवाई के निर्देश दिए। पुलिस स्टेशन बल्लारशाह के क्षेत्र में दल ने महाराणा प्रताप वार्ड में हाथो में तलवार लेकर घूमने वाले और दहशत निर्माण करने वाले मनोज बिर्मा डुलगज 40 रा. महाराणा प्रताप वार्ड को छुप कर महर्षी वाल्मीकी चौक में पकडा है। मनोज के पास से एक लोहे की तलवार किमत 500 रूपए जप्त की गयी है। मनोज को गिरफ्तार कर पुलिस स्टेशन बल्लारपुर में अपराध क्रमांक 274/2024 में कलम 4, 25 आर्म एक्ट सहकलम 135(1),37(3) म.पो अधि. 1951 तहत अपराध दर्ज किया गया।
पुलिस स्टेशन रामनगर क्षेत्र के इंदिरानगर बांबे प्लाट में शंकर काशीवेल खिल्लन 21 रा. नंदीमोहला हाथ में तलवार लेकर घूम रहा था। पुलिस ने गुप्तता से शंकर को पकडकर लोहे की तलवार किमत 3 हजार को जप्त किया है। शंकर को गिरफ्तार कर पुलिस स्टेशन रामनगर में अपराध क्रमांक 2024 में कलम 4, 25 आर्म एक्ट सहकलम 135(1),37(3) म.पो अधि. 1951 तहत अपराध दर्ज किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here