जिप की शाला में मिलने वाले भोजन से 80 विद्यार्थीयों को विषबाधा होने की घटना सावली तहसील में सामने आयी है। चंद्रपुर जिले के सावली तहसील के पारडी गांव की जिला परिषद प्राथमीक शाला में बुधवार को दोपहर की छुट्टी में दिया जाने वाला खाना खाने के बाद 80 विद्यार्थी और एक खाना बनाने वाली महिला की तबीयत बिघडी है। दोपहर को शाला में दिए भीगाए चणेखाने के बाद विद्यार्थी शाम को घर गए तब उन्हे उल्टी और बेचेनी होने लगी। जिससे उनके पालकों ने उन्हे उपचार के लिए निजि अस्पताल ले गए। इसके बाद गुरूवार सुबह दोबरा फिर से उनकी तबीयत बिघडने लगी । जिससे उन्हे सावली के ग्रामीण अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसके बाद उन गंभीर स्थिती को देखते हुए कुछ छात्रो को गडचिरोली जिला सामान्य अस्पताल में भेजा गया है। इस घटना से पारडी गांव के नागरिकों में नाराजगी व्यक्त की जा रही है।