चंद्रपुर जिले और शहर में आने वाले होली और अन्य उत्सव दरम्यान कानुन व सुव्यवस्था अबाधीत रखने के लिए जिला पुलिस अधिक्षक मुम्मका सुदर्शन अप्पर पुलिस अधिक्षक रिना जनबंधू के मार्गदर्शन में विशेष मुहिम चलायी हा रही है। इस मुहिम दरम्यान नियमों का उल्लंघन कर रात देर तक अपने व्यवसायीक प्रतिष्ठान खुले रखने वालों पर महाराष्ट्र पुलिस कानुन तहत कारवाई की शुरूवात की गयी है। जिस में 11 मार्च 2025 को रात दरम्यान चंद्रपुर शहर में नियमों का उल्लंघन करने वाले 15 प्रतिष्ठान(हॉटेल्स, धाबा,बार एण्ड रेस्टारंट, आईस्क्रीम पार्लर, पानठेले और चाय की टपरी ऐसे कुल 15 प्रतिष्ठानों पर महाराष्ट्र पुलिस कानुन तहत कारवाई की गयी है।
चंद्रपुर शहर पुलिस स्टेशन अंतर्गत फ्रेंड्स बार, सीटीबार, करण बार, दिपक बार पर चंद्रपुर शहर पुलिस स्टेशन पुलिस निरीक्षक प्रभावती एकुरके नेतृत्व में कारवाई की गयी है। वही रामनगर पुलिस स्टेशन अंतर्गत राहुल ढाबा, 1970 राहुल ढाबा, टू किचन हॉटेल्स, मेजबान बिर्यानी, वरोरा नाका का आईस्क्रीम पार्लर, जटपुरा गेट के ईटनकर पानठेला, सपना टॉकीज के पास का पानठेला, धांडे अस्पताल के पास पानठेले और चाय की टपरीयों पर पुलिस निरीक्षक आसीफ रजा शेख के नेतृत्व में कारवाई की गयी है। चंद्रपुर पुलिस व्दारा सभी प्रतिष्ठान आस्थापना धारकों को नियम नुसार समय में बंद और शुरू रखने का आवाहन किया गया है।