4 माह के लिए स्थानबध्द अवैध हाथभट्टी व्यावसायीक

0
116

अवैध हाथभट्टी शराब निर्मीती, बिक्री व परिवहन करने वाले व 1 से अधिक अपराध होने वाले पळसगाव जाट सिंदेवाही के नरेंद्र श्यामराव अमरेश्वर इस शराब व्यवसायीक के विरोध में एमपीडीए अंतर्गत कारवाई कर 4 माह के ि लए स्थानबध्द किया गया है। राज्य उत्पादन शुल्क विभाग व्दारा चंद्रपुर जिले के विविध स्थल पर शुरू होने वाले हाथभट्टी शराब निर्मीती, बिक्री व परिवहन के विरोध गत 2 वर्ष से सतत सक्त कारवाई की जा रही है। वर्ष 2023-24 इस वर्ष में अवैध शराब विरोध 951 अपराध की नोंद कर 761 आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। 42 वाहन जप्त कर 99 लाख से अधिक किमत का मुद्देमाल जप्त व नष्ट किया गया है। साथ ही 1 से अधिक बार इस प्रकार के अपराध करने वाले 156 आरोपी के विरोध कलम 93 अंतर्गत प्रस्ताव तैयार कर इसमें से 62 आरोपीयों से अच्छे बर्ताव का हमीपत्र भी लिया गया है। लेकीन इसके बावजुद भी अवैध व्यवसाय शुरू ही रखने वाले 4 आरोपीयों के विरोध एमपीडीए अंतर्गत स्थानबध्दता की कारवाई प्रस्तावीत करने पर नरेंद्र श्यामराव अमरेश्वर इस व्यक्ती के विरोध 4 माह के लिए स्थानबध्दता का आदेश जिलाधिकारी विनय गौडा जीसी ने पारीत किया है। किसी शराब व्यवसायीक के विरोध स्थानबध्दता का आदेश देने के लिए चंद्रपुर जिले का यह पहली बार है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here