जिले के सिंदेवाही तहसील के मौजा लाडबोरी के कुख्यात अपराधी भास्कर नानाजी कारमेंगे 50 इसके पुर्व हत्या शराब बंदी और हुए कानुन के 15 मामले में आरोपी बना है। इसके पुर्व विविध कलम में कारवाई की गयी है। लेकीन इस पर कोई परिणाम ना होकर प्रतीबंधक कारवाई करने पर भी नियंत्रण ना होने से इसकी गंभीर दखल लेेकर भास्कर नानाजी कारमेंगे, 50 वर्ष रा. लाडबोरी ता. सिंदेवाही के अपराधी वृत्ती पर रोक लगाने के लिए उपविभागीय अधिकारी चिमूर ने अपराधी यह खतरनाक व्यक्ती होने व सार्वजनीक लोकसभा चुनाव की आदर्श आचारसंहिता लागू होने से 2 माह के लिए जिले से तडीपार कर मौजा साखरा जिला गडचिरोली में उसके रिश्तेदार के पास छोडा गया है। यह कारवाई मुमक्का सुदर्शन, जिला पुलिस अधीक्षक चंद्रपुर, रीना जनबंधु, अप्पर पुलिस अधीक्षक चंद्रपुर, दीनकर ठोसरे उपसवभागीय पुलिस अधिकारी ब्रम्हपुरी के मार्गदर्शन में सह पुलिस निरीक्षक् तुषार चव्हाण,स.फौ.विनोेद बावणे ने अथक परीश्रम किए है।
सिंदेवाही तहसील में कानुन सुव्यवस्था अबाधीत रखने के लिए ऐसे प्रकार के अपराध करने वाले व पुलिस कारवाई को ना मानने वाले आरोपी की जानकारी संकलीत कर उसके विरोध में तडीपार तहत कारवाई की जा रही है।