जिले में आदर्श आचार संहिता की पालनता में जिला पुलिस विशेष कार्य कर रही है। 19 अप्रैल 2024 को रात 10दरम्यान भद्रावती पुलिस को गुप्त जानकारी मिली थी। जिस में भद्रावती पुलिस स्टेशन पोउपनी प्रियंका गेडाम ने जानकारी के आधार पर सुर्यमंदीर वार्ड शिंदे लेआउट में बाबाराव पारखी के घर के सामने एक सफेद रंग की टाटा सूमो की जांच की। इस जांच में टाटासूमो क्रमांक एमएच 34 एवी 9658 में 36 बॉक्स में देशी शराब का 1 लाख 26 हजार और सुमो किमत 4लाख ऐसा कुल 5 लाख 26 हजार का मुद्देमाल जप्त किया गया है। भद्रावती पुलिस स्टेशन में आरोपी अक्षय मन्ने व अन्य 2 आरोपी के विरोध में मामला दर्ज कर कलम 65 (ई),83 महाराष्ट्र शराब बंदी कानुन अंतर्गत कारवाई की गयी है। यह कारवाई जिला पुलिस अधिक्षक मुम्मका सुदर्शन, अप्पर पुलिस अधिक्षक रिना जनबंधू, उपविभागीय पुलिस अधिकारी वरोरा नयोमी साठम के मार्गदर्शन में भद्रावती पुलिस स्टेशन पुलिस निरीक्षक विपीन इंगळे, पोउपनी प्रियंका गेडाम, मनोहर नांदे, पोहवा रामप्रसाद नैताम, नापोशी निकेश ढेंगे, पोशी शैलेश द्रुगवार ने की है।