चंद्रपुर जिला पुलिस अधिक्षक मुम्मका सुदर्शन के आदेश से चंद्रपुर जिले में अवैध धंदो पर कारवाई के निर्देश अपराध शाखा को मिले थे। जिस के आधार पर पुलिस निरीक्षक महेश कोंडावार ने दल बनाकर अवैध धंदो पर कारवाई शुरू की है। 3 मई 2024 को रात में पेट्रोलिंग दल को गुप्त जानकारी मिली थी। जिस में नागपुर मार्ग से अवैध रूप से इग्निस कार क्र. एमएच 34 बी एफ 5220 में सुगंधित तंबाकू चंद्रपुर लाया जा रहा है. जानकारी के आधार पर अपराध शाखा दल ने पड़ोली पुलिस स्टेशन अंतर्गत पड़ोली चौक में नाकाबंदी कर कार को रोका. वाहन चालक से पूछताछ करने पर अपना नाम यश राजू इटनकर 19 रा. जटपुरा वार्ड चंद्रपुर बताया। पुलिस ने कार की जांच करने पर डीक्की में 6 बोरी में 660 ईगल हुक्का शिशा तंबाकू पैकेट किमत 42 हजार 240 का सुगंधीत तंबाकू और कार किमत 5 लाख ऐसा कुल 5 लाख 42 हजार 240 का मुद्देमाल जप्त किया गया है।
यह कारवाई जिला पुलिस अधिक्षक मुम्मका सुदर्शन, अप्पर पुलिस अधिक्षक रिना जनबंधू के मार्गदर्शन में अपराध शाखा पुलिस निरीक्षक महेश कोंडावार के नेतृत्व में पोउपनी हर्षल एकरे, सपोनी योगेश खडसान पो उपनी विनोद भुर्ले, पोहवा नितीन साळवे, प्रकाश बल्कि, नापोशी संतोष येलपुलवार, पोशी नितीन रायपुरे, चापोहवा प्रमोद डंभारे ने की है।