सुगंधीत तंबाकू पर अपराध शाखा का कस्ता शिंकजा

0
642

जिला पुलिस अधिक्षक मुम्मका सुदर्शन ने जिले में अवैध व्यापार और विशेष रूप से सुगंधीत तंबाकू की तस्करी और बिक्री पर कारवाई के आदेश जारी किए है। जिला अपराध शाखा पुलिस निरीक्षक महेश कोंडावार ने दल बनाकर कारवाई मुहिम शुरू की है। 5 मई 2024 को अपराध शाखा दल को घुग्घुस में एक व्यक्ती व्दारा घर में सुगंधीत तंबाकू और पान मसाला संग्रहण करने की जानकारी मिली थी। जानकारी के आधार पर पुलिस ने घर में छापा मारने पर सुगंधीत तंबाकू और पान मसाला मिला है। जिस में 240 ईगल शिशा तंबाकू 200 ग्राम के 240 पाउच किमत 74 हजार 400, होला हुक्का शिशा तंबाकू 200 ग्राम के 29 पाउच किमत 4 हजार 756, राजश्री पानमसाला गुटखा 180 ग्राम के 35 पाउच किमत 9 हजार 450, विमल पान मसाला 84 ग्राम के 3 पॉकेट किमत 360, वी 1 तंबाकू के 92 पैकेट किमत 2760, ब्लैक लेवल 18 प्रिमीयम 30 ग्राम के 29 पैकेट किमत 870, सिंग्नीचर पान मसाला 144 ग्राम के 4 पैकेट किमत 1280 ऐसा कुल 95 हजार 76 का मुद्देमाल जप्त किया गया है। अपराध शाखा दल ने आरोपी को गिरफ्तार कर घुग्घुस पुलिस स्टेशन के हवाले किया है। घुग्घुस पुलिस स्टेशन में अपराध क्रमांक 188/2024 में कलम 328, 188, 273,272 तहत मामला दर्ज कर मामले की जांच घुग्घुस पुलिस कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here