हत्या का आरोपी 24 घंटे में गिरफ्तार

0
629

26 जून 2024 को दिल दहलाने वाली निर्मम हत्या का मामला सामने आया था. जिसमे वरोरा के आनंदवन की आरती दिगंबर चद्रवंशी 24 की घर में हत्या की गयी थी. घटना की जानकारी मिलते ही वरोरा पुलिस स्टेशन पुलिस निरीक्षक अमोल काचोरे ने घटना स्थल को भेट देकर वरोरा पुलिस स्टेशन में अपराध क्र.518/2024 में कलम 302 तहत मामला भी दर्ज कर तत्काल जाँच शुरू की थी. वही जांच दरम्यान पुलिस ने तंत्रज्ञान व हुय्मन इंटेलिजेंस के आधार पर 24 घंटे में आरोपी का पता लगाया है . इस मामले में पुलिस ने समाधान माळी रा.चोपडा, जळगाव को वरोरा कोे हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर हत्या की कबूली दी है . हत्या के तरीके और उदेश्य साबित करने के लिए वरोरा पुलिस जांच कर रही है. यह कार्यवाही जिला पुलिस अधीक्षक मुम्मका सुदर्शन,अप्पर पुलिस अधीक्षक रीना जनबंधू, सहायक पुलिस अधीक्षक नायोमी साटम उपविभाग वरोरा के मार्गदर्शन में पुलिस स्टेशन वरोरा के पुलिस स्टेशन पुलिस निरीक्षक अमोल काचोरे , स. पो.नी विनोद जांभळे, पो. उप नि धीरज मसराम, पोहेका दिलीप सुर, दीपक दुधे, किशोर बोधे, पुलिस अंमलदार मोहन निषाद, शशांक बदामवार, महेश गवतूरे, रोशन तमशेट्वार ने की है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here