चंद्रपुर जिले के भद्रावती तहसील में अरबिंदो रियलिटी इंफ्रास्ट्रक्चर प्रा.लि. का टाकली जेना बेलोरा कोल् ब्लॉक है. इस कोल् ब्लॉक में कोयला उत्पादन शुरू होकर बिक्री भी हो रही है. वही खदान से कोयला परिवहन के लिए जिला परिषद के मार्ग का प्रयोग किया जा रहा है. १२ जुलाई २०२४ को दोपहर २ दरम्यान अरबिंदो के कर्मचारी की पिटाई करने का मामला सामने आया है. जिसमे अरबिंदो कर्मचारी प्रज्वल प्रवीण बांदुरकर की विलास परचाके ने पिटाई की है. इस मामले में जिला परिषद का मार्ग कोयला परिवहन के लिए होने पर इससे पहले भी प्रवीण ने विवाद करने की जानकारी है. मामले की शिकायत प्रजवल ने भद्रावती पुलिस स्टेशन में की है. पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जाँच शुरू की है.