चंद्रपुर जिले में हत्या की घटनाए बढ़कर छोटे से विवाद पर हत्या हो रही है. इस में जानकारी नुसार चंद्रपुर शहर के अष्टभुजा वार्ड में दो दोस्त साईनाथ और आशीष दोनों साईनाथ के घर पर शराब पी रहे थे, इसी दरम्यान दोनों में विवाद हो गया. इस विवाद में एक दूसरे से हाथापाई हो गयी जिसमे साईनाथ रंगारी ने आशीष के सर पर रॉड से वार कर दिया. इस हमले में आशीष गंभीर जख्मी होकर अस्पताल में दाखिल कराया गया. उपचार दरम्यान आशीष की मौत हो गयी. तो साईनाथ भी गंभीर जख्मी होने से नागपुर भेजा गया है. साईनाथ की हालत भी नाजुक होने की जानकारी है. घटना की जानकारी मिलने पर रामनगर पुलिस दल ने मामला दर्ज कर जाँच शुरू की है.