तलवार के साथ आरोपी गिरफ्तार

0
475

चंद्रपुर जिले में कानुन और सुव्यवस्था अबाधीत रखने के लिए जिला पुलिस अधिक्षक के मार्गदर्शन में विशेष मुहिम शुरू की गयी है। जिस में अवैध हथीयार रखने वालों का पता लगाकर कारवाई की जा रही है। जिस में जिला पुलिस अधीक्षक मुमक्का सुदर्शन ,अपर पुलिस अधीक्षक रीना जनबंधू के आदेश से अपराध शाखा पुलिस निरीक्षक महेश कोंडावार के नेतृत्व में दल बनाकर कारवाई शुरू की गयी है। 7 सितंबर 2024 को अपराध शाखा दल को रामनगर पुलिस स्टेशन अंतर्गत महाडा कॉलनी में आनंद अशोक धनराज के पास तलवार होने की गुप्त जानकारी मिली थी। जानकारी के आधार पर पोउपनी मधुकर सामलवार, पोशी किशोर वाकाटे, अमोल सावे, शशांक बदामवार, मपोशी अपर्णा ने महाडा कॉलनी के आनंद धनराज के घर पर जांच करने पर घर के पलंग के नीचे धारदार तलवार मिली है। पुलिस ने आनंद धनराज को गिरफ्तार कर आनंद के विनोद में रामनगर पुलिस स्टेशन में कलम 4, 25 भारतीय हथीयार कानुन तहत मामला दर्ज किया है। मामले की जांच रामनगर पुलिस स्टेशन पुलिस निरीक्षक आसीफ बी रजा के मार्गदर्शन में पुलिस दल कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here