भयमुक्त वातावरण में नवरात्र उत्सव उल्लास से मनाने व कानुन व सुव्यवस्था अबाधीत रखने के लिए जिला पुलिस अधिक्षक मुम्मका सुदर्शन ने सभी पुलिस स्टेशन को निर्देश जारी किए है। अपराध शाखा पुलिस निरीक्षक महेश कोंडावार के मार्गदर्शन में दल बनाकर पेट्रोलिंग की जा रही है। बल्लारपुर पुलिस स्टेशन क्षेत्र अंतर्गत दल पेट्रोलिंग में होने दरम्यान आंबेडकर वार्ड बल्लारपुर में रहने वाले रेकार्ड अपराधी रोहीत उर्फ चिन्ना नरसिंग बोगावार 27 के घर में लोहे की तलवार होने की गुप्त जानकारी मिली। जानकारी के आधार पर रोहीत के घर पर जांच करने पर एक लोहे की तलवार मिली है। आरोपी रोहीत के विरोध में बल्लारपुर पुलिस स्टेशन में अपराध क्रमांक 944/24 में कलम 4,25 भाहका तहत मामला दर्ज किया गया है।
यह कारवाई जिला पुलिस अधिक्षक मुम्मका सुदर्शन, अप्पर पुलिस अधिक्षक रिना जनबंधु के मार्गदर्शन में अपराध शाखा पुलिस निरीक्षक महेश कोंडावार के नेतृत्व में सपोनी दिपक कांक्रेटवार, पोहवा धनराज करकाडे, अजय बागेसर पो अ प्रशांत नागोसे, प्रमोद कोटनाके, प्रसाद धुळगंडे, चापोहवा अराडे और अपराध शाखा दल ने की है।