जिले में कानुन व्यवस्था अबाधीत रखने और अपराधीयों पर कारवाई के निर्देश जिला पुलिस अधिक्षक ने जारी किए है। 15 अक्टूबर 2024 को रात 9 के दरम्यान शहर के महाकाली वार्ड के कपील चौक में आर्यन वासुदेव आरेवार को महाकाली वार्ड के कुछ लोगो ने एक मत से पुरानी रंजीश से जाल बिछाकर धारदार हथीयार से वार कर हत्या की है। वारदात करने के बाद आरोपी घटनास्थल सेे फरार हुए थे। घटना की जानकारी मिलते ही अपराध शाखा पुलिस निरीक्षक महेश कोंडावार ने जिला पुलिस अधिक्षक मुम्मका सुदर्शन के मार्गदर्शन में दल की नियुक्ती कर तांत्रीक व कौशल्यपुर्ण जांच कर 2 घंटे में गिरफ्तार किया है। जिले के मौजा चुनाळा तहसील राजुरा से गिरफ्तार किया है। अश्विन उर्फ बंटी राजेश सलमवार 28 रा. महाकाली कॉलरी , जॉन विलाल बोलीवार 19 रा. लालपेठ कॉलरी 1, और जसीम नसीम खान 24 रा. जमनजट्टी दरगाह के पास चंद्रपुर तीनो आरोपीयों को पुछताछ करने पर अपराध की कबुली दी है। अपराध शाखा ने तीनों आरोपीयों को शहर पुलिस स्टेशन के हिरासत में दिया है।
यह कारवाई जिला पुलिस अधिक्षक मुम्मका सुदर्शन अपर पुलिस अधिक्षक रिना जनबंधू के मार्गदर्शन में अपराध शाखा पुलिस निरीक्षक महेश कोंडावार के साथ सपोनी दीपक कांक्रेडवार, पो उपनी विनोद भुर्ले, पोहवा सुभाष गोहकार, नापोका संतोष येलपुलवार, पोका गोपीनाथ नरोटे, गोपाल आतकुलवार, मिलींद जांभुळे, दिनेशअराडे ने की है।