विधानसभा चुनाव की आदर्श आचारसंहीता लागू होते ही कानुन व्यवस्था अबाधीत रखने साथ ही अवैध धंदो पर कारवाई करने के निर्देश जिला पुलिस अधिक्षक मुम्मका सुदर्शन ने जारी किए है। इस निर्देश से अपराध शाखा पुलिस निरीक्षक महेश कोंडावार ने दल बनाकर मोहफुल की शराब भट्टी के विरोध में कारवाई की सुचना दी है। अपराध शाखा के दल को पेट्रोलिंग दरम्यान भद्रावती पुलिस स्टेशन अंतर्गत मौजा बरांज तांडा परिसर में बडे प्रमाण में मोह शराब निकालने की गुप्त जानकारी मिली थी। जानकारी के आधार पर दल ने जांच मुहिम चलाने पर हाथभट्टी मिली है। पुलिस दल ने भट्टी नष्ट कर मोहफुल शराब निकालने के लिए प्रयोग की जाने वाली सामग्री व हाथभट्टी शराब का कुल 69हजार का मुद्देमाल नष्ट किया है। इस कारवाई में नीता मानसिंग बानोत, सुनिता रविंद्र पाटील, महेश लालु आमगोत तीनों रा. बरांज तांडा के विरोध में भद्रावती पुलिस स्टेशन में शराब बंदी कानुन अंतर्गत अपराध दर्ज कराया है।
यह कारवाई र् जिला पुलिस अधिक्षक मुम्मका सुदर्शन अपर पुलिस अधिक्षक रिना जनबंधू के मार्गदर्शन में अपराध शाखा पुलिस निरीक्षक महेश कोंडावार के नेतृत्व में पो उपनी विनोद भुर्ले, मधुकर सांमलवार, संतोष निंभोरकर, सफो स्वामीदास चालेकर, पोहवा धनराज करकाडे, अजय बागेसर, सुरेंद्र महतो, रजनीकांत पुट्टेवार, गणेशमोहुर्ले, पोअ प्रशांत नागोसे, शशांक बदामवार ने की है।