जुए अड्डे पर पुलिस के छापे में ७ आरोपी गिरफ्तार

0
517

जिला पुलिस अधीक्षक मुमक्का सुदर्शन ने जिले में अवैध धंधो पर कार्यवाही के आदेश दिए है. अपराध शाखा पुलिस निरीक्षक महेश कोंडावार ने दल बनाकर कार्यवाही मुहीम शुरू की है. जिसमे १८ अक्टूबर २०२४ को पुलिस निरीक्षक महेश कोंडावार के मार्गदर्शन में पोउपनि विनोद भूर्ले , सामलवार और पुलिस दल रामनगर पुलिस स्टेशन अंतर्गत पेट्रोलिंग करने दरम्यान अष्टभुजा वार्ड मेडिकल कॉलेज के पीछे जंगल में कुछ लोग ५२ पत्तो का जुआ खेलने की गुप्त जानकारी मिली थी. पुलिस ने छापा डालकर कार्यवाही में ७ आरोपियो को हिरासत में लेकर २९ हजार २०० का मुदेमाल जप्त किया है. आरोपियो के विरोध में रामनगर पुलिस स्टेशन में जुए की कलम में मामला दर्ज किया गया है.
यह कार्यवाही जिला पुलिस अधीक्षक मुमक्का सुदर्शन , अप्पर जिला पुलिस अधीक्षक रीना जनबंधु के मार्गदर्शन में अपराध शाखा पुलिस निरीक्षक महेश कोंडावार के नेतृत्व में पोउपनि विनोद भूर्ले , मधुकर सामलवार, पोहवा किशोर वैरागड़े, रजनीकांत पुट्टावार, सतीश अवधरे, नापोशी संतोष येलपुलवार, गोपाल अटकुलवार, गोपीनाथ नरोटे, चापोशी मिलिंद टेकाम और अपराध शाखा दल ने की है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here