बल्लारपुर तहसील के विसापुर के भीवकुंड नाले के पास हनुमान मंदीर के मुर्ती की विडंबना का मामला शनिवार सुबह सामने आया है। घटना की जानकारी मिलते ही बल्लारपुर पुलिस स्टेशन पुलिस निरिक्षक सुनिल गाळे ने दल के साथ घटना स्थल को भेट देकर दल की तैनाती की है। मुर्ती की विडंबना पर भक्तों में असंतोष होकर चक्काजाम आंदोलन जैसी स्थिती निर्मीत हुई थी। इस समय घटना के विरोध में बजरंगदल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं में आंदोलन किया है। पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार करने की जानकारी है। जिला पुलिस अधिक्षक मुम्मका सुदर्शन, अप्पर पुलिस अधिक्षक रिना जनबंधू, एसडीपीओ दीपक साखरे, तहसीलदार वैभव गायकवाड, ने घटना स्थल को भेट दी है। इस समय आरोपी को पकडने और कारवाई की मांग की गयी है। इस से पुर्व भी यह ऐसी घटना हुई थी। इस समय विश्व हिंदू परिषद अध्यक्ष कैलाश जोरा, शुभम निषाद, श्रीकांत उपाध्याय, राजनीतीक दल कार्यकर्ता उपस्थित थे। पुलिस ने शांती बनाए रखने और मामले में जांच कर आरोपी को पकडने का बताया है।