11 नवंबर 2024 को अपराध शाखा दल कोरपना पुलिस स्टेशन अंतर्गत पेट्रोलिंग कर रहा था. इसी दरम्यान एक आईशर वाहन क्र. एम एच 40 एके 1141 में देसी शराब की तस्करी होने की गुप्त जानकारी अपराध शाखा दल को मिली थी. साथ ही इसकी सुरक्षा के लिए महिंद्रा कार क्र. एम एच 32 ए एक्स 1126 से पॉइलेटिंग की जा रही है. जानकारी के आधार पर अपराध शाखा के अधिकारी ने अलग अलग दल बनाकर निजी वाहन से जानकारी आधारहित वाहन को ढूढना शुरू किया. इसी दरम्यान कोरपना आदिलाबाद हाईवे पर वाहन दिखाई दिया. अपराध शाखा दल ने वाहन का पीछा कर विधानसभा चुनाव 2024 परसोड़ा ए एस टी चेक पोस्ट में राज्य उत्पादन शुल्क विभाग चंद्रपुर, आरटीओ विभाग, पुलिस विभाग , महसूल विभाग के अधिकार और दल की मदत से नाकाबंदी कर वाहन को पकड़ा गया. इस मामले में वाहन चालक आकाश देवीदास भोसकर 30 रा. हिंगणघाट व शहर चालक अजय रामदास मूळे 48 रा. हिंगणघाट को हिरासत में लेकर वाहन में छुपायी गयी 485 पेटी रॉकेट देशी संत्रा शराब किमत 32 लाख 7 हजार 500 जप्त की गयी है। जप्त शराब की राज्य उत्पादन शुल्क विभाग ने जांच करने पर यह शराब बनावटी होने का अभीप्राय देने से कोरपना पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है।
यह कारवाई अपराध शाखा चंद्रपुर ,राज्य उत्पादन शुल्क विभाग चंद्रपुर, आरटीओ विभाग, पुलिस विभाग , महसूल विभाग ने संयुक्त रूप से की है। यह कारवाई जिला पुलिस अधिक्षक मुम्मका सुदर्शन, अप्पर पुलिस अधिक्ष रिना जनबंधू के मार्गदर्शन में अपराध शाखा चंद्रपुर ,राज्य उत्पादन शुल्क विभाग चंद्रपुर, आरटीओ विभाग, पुलिस विभाग , महसूल विभाग ने की है।