27 नवंबर को रामनगर पुलिस स्टेशन पुलिस अधिकारी व दल पेट्रोलिंग कर रहा था। इसी दरम्यान 2 व्यक्ती हाथों में धारदार तलवार लेकर बंगाली कैंप मुक्ती कॉलनी चंद्रपुर के सार्वजनीक रोड पर लोगो के मन में डर का वातावरण निर्माण कर अपराध करने के इरादे से घूमने की गुप्त जानकारी मिली थी। जानकारी मिलते ही मामले की गंभीरता को ध्यान में लेकर जिला पुलिस अधिक्षक मुम्मका सुदर्शन, अप्पर पुलिस अधिक्षक रिना जनबंधू के मार्गदर्शन में एसडीपीओं सुधाकर यादव और रामनगर पुलिस स्टेशन पुलिस निरीक्षक आशिफ राजा शेख ने अपराध दल के साथ घटना स्थल पहुंचकर आरोपी राजेश उर्फ पागड्या जानकीराम शिवनकर 40 रा. अष्टभूजा वार्ड और अनिल गोरखनाथ सिंग 32 रा अष्टभूजा वार्ड को हिरासत में लिया है। राजेश शिवनकर से एक स्टिल की मुठ वाली धारदार तलवार और चाकु ऐसा 1500 का मुद्देमाल जप्त किया गया है। अनिल सिंग से धारदार तलवार और छुरा किमत 500 का मुद्देमाल जप्त किया गया है। दोनो आरोपीयों के साथ कुल 2 हजार का मुद्देमाल जप्त कर रामनगर पुलिस स्टेशन में दोनो आरोपीयो पर अपराध क्रमांक 1124/2024 में कलम 4, 25 भारतीय हथीयार कानुन सहकलम 135 महाराष्ट्र पुलिस कानुन 1951 तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गयी है।