चंद्रपुर जिले में प्रतीबंधीत सुगंधीत तंबाकू और पान मसालों की तस्करी व बिक्री पर कारवाई के निर्देश जिला पुलिस अधिक्षक मुम्मका सुदर्शन ने जारी किए है। इस अनुषंग से जिला अपराध शाखा पुलिस निरीक्षक महेश कोंडावार ने दल बनाकर कारवाई मुहिम शुरू की है। जिले के भीसी पुलिस स्टेशन अंतर्गत अपराध शाखा दल 29 नवंबर 2024 को पेट्रोलिंग पर होने दरम्यान प्रतीबंधी सुगंधीत तंबाकू की अवैध रूप से बिक्री होने की गुप्त जानकारी मिली थी। जानकारी के आधार पर अपराध शाखा दल ने 2 आरोपीयों को गिरफ्तार कर बडे प्रमाण में सुबंधीत तंबाकू जप्त किया है। जिस में 1 लाख 35 हजार 780 किमत का ईगल सुगंधीत तंबाकू के 438 पैकेट, 33,620 किमत का होला हुक्का शिशा तंबाखू (प्रत्येकी 200 ग्राम वजन के 41 पैकेट कुल 205 नग पाऊच, 3,360 किमत का हुक्का शिशा तंबाखू (प्रत्येकी 40 ग्राम वजन के 07 पॉकेट) कुल 84 नग,21,120 किमत का इगल हुक्का शिशा तंबाखू (प्रत्येकी 400 ग्राम वजन के 33 पॉकेट) 330 पाऊच ऐसे कुल 1,93,880 रूपए का मुद्देमाल जप्त कर पुलिस स्टेशन भिसी मेें अपराध क्र. 219/24 कलम 223, 274, 275 भान्यासं सहकलम 30(2), 26(2)(अ), 3, 4, 59(1) अन्नसुरक्षा और मानके अधिनियम 2006 तहत मामला दर्ज कर मुद्देमाल और आरोपीयों को भीसी पुलिस स्टेशन की हिरासत में दिया गया है।
यह कारवाई जिला पुलिस अधिक्षक मुम्मका सुदर्शन, अप्पर पुलिस अधिक्षक रिना जनबंधू के मार्गदर्शन में अपराध शाखा पुलिस निरीक्षक महेश कोंडावार के नेतृत्व में स. फौ. धनराज करकाडे, स्वामीदास चालेकर, पोहवा नीतीन कुरेकार,अजय बागेसर, पोकॉ प्रशांत नागोसे, शशांक बदामवार, चापोहवा दिनेश अराडे ने की है।