पुलिस स्टेशन चंद्रपुर शहर के अपराध शाखा के दल के अधिकारी व अमलदार यह 29 नवंबर 2024 को पुलिस स्टेशन क्षेत्र में पेट्रोलींग करते समय खबरी व्दारा खबर मिली। जिस में नेताजी चौक बाबुपेठ वार्ड, चंद्रपुर में एक व्यक्ती अपने स्विप्ट डिझायर गाडी क्रमांक एमएच 34 एए 4275 ने अवैध सुगंधीत तंबाकु का परिवहन करने की जानकारी मिली। जिससे अन्न सुरक्षा अधिकारी व कर्मचारी साथ ही पंच व पुलिस स्टॉफ के साथ बाबुपेठ वार्ड में जाकर नाकाबंदी करने पर आरोपी मंगेश गणपती मादासवार उम्र 30 रा. चिंतलधाबा तह पोंभुर्णा, जि चंद्रपुर यह ग्रे कलर की स्विप्ट डिझायर एमएच 34 एए 4275 किमत 4 लाख में अवैध सुगंधीत तंबाकू मजा, 108 हुक्का शिशा तंबाकू के 200 डब्बे किमत 47 हजार ऐसा कुल 4 लाख 47 हजार के मुद्देमाल के साथ मिलने से उस पर पुलिस स्टेशन अपराध क्र. 991/2024 कलम 30 (2)(अ), 26(2)(1),26 (2)(आयवी), 59 अन्न व सुरक्षा मानके अधि. 2016 साथ ही भारतीय न्याय संहिता वर्ष 2023 तहत 223, 247, 275, 123 कलम में मामला दर्ज किया गया।
यह कारवाई पुलिस अधिक्षक सुदर्शन मुम्मका, अप्पर पुलिस अधिक्षक रिना जनबंधू, उपविभागीय पुलिस अधिकारी सुधाकर यादव, पुलिस निरीक्षक प्रभावती एकुरके, पुलिस स्टेशन चंद्रपुर शहर के मार्गदर्शन में अपराध शाखा दल प्रमुख पो उपनी संदीप बच्छिरे, पोहवा सचिन बोरकर, संतोष कनकम, करपुचंद खरवार, रूपेश पराते, शाहाबाज सय्यद, विक्रम मेश्राम, राजेश चिताडे, इम्रान खॉन, दिलीप कुसराम, रूपेश रणदिवे, इरशाद शेख, मपोअ सारीका गौरकार, दिपीका झिंगरे ने की है।