1 लाख 70 हजार मुद्देमाल के साथ दुपहीया चोर गिरफ्तार

0
292
Oplus_16908288

चंद्रपुर शहर पुलिस स्टेशन अंतर्गत 15 दिसंबर 2024 को दुपहीया मोपेड वाहन चोरी की शिकायत दि गयी थी। जिस में एक्टीवा कंपनी मोपड क्रमांक एमएच 34 सी के 3210 यह झाडे हास्पीटल से पंचशील वार्ड जाने वाले मार्ग पर हैंडल लॉक कर के रखी गयी थी। 13 दिसंबर रात 11 से 14 दिसंबर सुबह 7.30 दरम्यान मोपेड वाहन अज्ञात चोर ने चोरी करने की शिकायत दी थी। शिकायत के आधार पर शहर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू की गयी। मामले की गंभीरता को ध्यान में लेकर एसडीपीओं सुधाकर यादव, शहर पुलिस स्टेशन पुलिस निरीक्षक प्रभावती एकुरके के मार्गदर्शन में शहर पुलिस स्टेशन के डीबी दल ने जांच शुरू की। जिस में शहर पुलिस स्टेशन डीबी दल के पोउपनी संदीप बच्छीरे और कर्मचारी शहर पुलिस स्टेशन अंतर्गत पेट्रोलिंग करने दरम्यान गुप्त जानकारी मिली। जिस में आरोपी शाखीर नबी शेख 23 रा. बिनबा गेट शिस्टर कॉलनी को हिरासत में लेकर पुछताछ करने पर शाखीर के पास से एक सफेद रंग की एक्टीवा मोपेड क्रमांक एमएच 34 सीके 3210 किमत 1 लाख, एक कत्थे रंग की बिना नंबर की एक्टीवा किमत 70 हजार ऐसा कुल 1 लाख 70 हजार का मुद्देमाल जप्त किया गया है।
यह कारवाई जिला पुलिस अधिक्षक मुम्मका सुदर्शन , अप्पर पुलिस अधिक्षक रिना जनबंधू, एसडीपीओं सुधाकर यादव के मार्गदर्शन में शहर पुलिस स्टेशन पुलिस निरीक्षक प्रभावीत एकुरके के नेतृत्व में पोउपनी संदीप बच्छीरे, पोहवा कपुरचंद खरवार, सचिन बोरकर, संतोष कन्नकम, भावना रामटेके, इमरान खान, दिलीप कुसराम, इरशाद खान, रूपेश रणदिवे, राजेशचिताळे, विक्रम मेश्राम ने की है। मामले की जांच मपोहवा भावना रामटेके कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here