कुख्यात घरफोडी का आरोपी गिरफ्तार

0
293

चंद्रपुर शहर पुलिस स्टेशन अंतर्गत डीएड कॉलेज के पिछे क्रांती चौक बाबुपेठ में रजनी गौतम जीवने 52 यह 22 दिसंबर को पत्नी के साथ सुबह 5 बजे हरदम की तरह टहलने के लिए गए थे। सुबह 7 बजे वापस आने पर घर का ताला टूटी अवस्था में व घर के अंदर की आलमारी का सामान बिखरा हुआ था। आलमारी में रखे 4 ग्राम सोने के टॉप्स किमत 28 हजार और 6 ग्राम के मणी किमत 14 हजार ऐसे कुल 42 हजार का मुद्देमाल चोरी होने का पाया जाने पर शहर पुलिस स्टेशन में चोरी की शिकायत की थी। शहर पुलिस स्टेशन में शिकायत के आधार पर अपराध क्रमांक 1044/2024 में कलम 331 (3)(4),305(अ)बीएनएस तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गयी। जांच दरम्यान अज्ञात आरोपी का पता लगाते हुए शहर पुलिस स्टेशन के रेकार्ड अपराधी आशिष उर्फ जलाद अक्रम शेख 21 रा. फुकटनगर संविधान चौक ने चोरी करने की गुप्त जानकारी मिली थी। जानकारी के आधार पर पुलिस ने आशिष को हिरासत में लेकर पुछताछ करने पर अपराध की कबुली दि है। पुलिस ने आशिष से चोरी गए 42 हजार किमत के गहने जप्त किए है। कुछ ही घंटों में शहर पुलिस स्टेशन के अधिकारी ने चोरी का मामला सुलझाया है।
यह कारवाई जिला पुलिस अधिक्षक मुम्मका सुदर्शन, अप्पर पुलिस अधिक्षक रिना जनबंधू, एसडीपीओं सुधाकर यादव के मार्गदर्शन में शहर पुलिस स्टेशन पुलिस निरीक्षक प्रभावती एकुरके के नेतृत्व में एपीआय बैसाने, पाउेपनी संदीप बच्छीरे, मपोहवा भावना रामटेके, पोहवा सचिन बोरकर, संतोषकुमार कनकम, नापोका कपुरचंद खरवार, पोका इमरान खान, राजेश चीताळे, दिलीप कुसराम, रूपेश रणदिवे, इरशाद खान, विक्रम मेश्राम ने की है। आगे की जांच पोहवा संतोषकुमार कनकम कर हे है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here