एम. डी ड्रग्स पावडर के साथ 3 आरोपी गिरफ्तार

0
460

चंद्रपुर जिले में अवैध ड्रग्स, शराब बिक्री करने वालो के विरोध में जिला पुलिस अधीक्षक मुम्मका सुदर्शन , अप्पर जिला पुलिस अधीक्षक रीना जनबंधु के मार्गदर्शन में कार्यवाही मुहीम शुरू की गयी है. इस मुहिम के अनुषंग से अपराध शाखा पुलिस निरीक्षक महेश कोंडावार के नेतृत्व मे दल बनाकर बडे प्रमाण में ड्रग्स की बिक्री करने वालों की गुप्त जानकारी निकालकर कारवाई शुरू की गयी है। 19 फरवरी को दिपक आस्वानी रा. सिंधी कॉलनी रामनगर चौक में 2 व्यक्तीयों के साथ मिलकर सफेद रंग की मारूती सुझुकी कंपनी की चारपहीया वाहन क्रमांक एमएच 34 बीवी 4447 में एमडी पॉवडर लेकर बिक्री के लिए बगल खिडकी से रैय्यतवारी परिसर में जाने की गुप्त जानकारी मिली थी। जानकारी के आधार पर अपराध शाखा दल ने रैय्यतवारी परिसर के निम वाटीका में जाल बिछाकर जानकारी आधारीत चारपहीया कार को रोक कर जांच करने पर 23.46 ग्राम एमडी पॉवडर किमत 1 लाख 40 हजार 760 और मारूती कार किमत 8 लाख ऐसा कुल 9 लाख 40 हजार 760 का मुद्देमाल जप्त किया है। रामनगर पुलिस स्टेशन में मालु उर्फ नसीब आरीफ खान 28 रा. रजा चौक बगल खिडकी, दिपक अशोककुमार आस्वानी रा. सिंधी कॉलनी रामनगर, जमीर शबीर शेख 22 रा. बगल खिडकी को गिरफ्तार कर कलम 8(क), 21(ब) एंडीपीएस तहत मामला दर्ज किया है।
यह कारवाई जिला पुलिस अधीक्षक मुम्मका सुदर्शन , अप्पर जिला पुलिस अधीक्षक रीना जनबंधु के मार्गदर्शन में अपराध शाखा पुलिस निरीक्षक महेश कोंडावार के नेतृत्व मे सपोनी दिपक कांक्रेटवार, पोउपनी विनोद भुर्ले, मधुकर सामलवार, सुनिल गौरकार, सफौ धनराज करकाडे, पोहवा सुभाष गोहकार, रजनीकांत पुठ्ठावार, सतिश अवथरे, दिपक डोंगरे, पोशी प्रशांत नागोसे, किशोर वकाटे, अमोल सावे, सशांक बदामवार, चापोहवा दिनेशअराडे ने की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here