चंद्रपुर जिले में रेती घाटों पर अवैध उत्खनन व तस्करी पर नियंत्रण के लिए जिला पुलिस अधिक्षक मुम्मका सुदर्शन अप्पर पुलिस अधिक्षक रिना जनबंधू ने कारवाई मुहिम चलाने के निर्देश जारी किए है। जिस के नुसार अपराध शाखा पुलिस निरीक्षक महेश कोंडावार के नेतृत्व में विविध दल बनाकर कारवाई मुहिम शुरू की गयी है। इस कारवाई मुहिम दरम्यान 20 फरवरी 2025 को रामनगर पुलिस स्टेशन अंतर्गत मौजा कोसारा में अवैध रूप से रेती चोरी होने की गुप्त जानकारी अपराध शाखा दल को मिली थी। जानकारी के आधार पर जाल बिछाकर रेती के साथ हायवा क्रमांक एमएच 34 एवी 0873 किमत 20 लाख 50हजार का मुद्देमाल जप्त किया गया है।
इस कारवाई में हायवा ट्रक चालक मयूर अकबर खान 27 रा. समाधी वॉर्ड चंद्रपूर , ट्रॅक मालक नितीन पुंडलिक नगराडे 50 वर्ष रा. नगीनाबाग के विरोध में रामनगर पुलिस स्टेशन में अप. क्र. 149/2025 कलम 303(2) भा.न्या.सं.तहत मामला दर्ज किया गया है। यह कारवाई जिला पुलिस अधिक्षक मुम्मका सुदर्शन अप्पर पुलिस अधिक्षक रिना जनबंधू के मार्गदर्शन में अपराध शाखा पुलिस निरीक्षक महेश कोंडावार के नेतृत्व में पो.उप.नी संतोष निंभोरकर ,पोहवा नितेश महात्मे नापोशी संतोष येलपुलवार,पो शी गणेश भोयर,प्रदीप मडावी, नितीन रायपूरे, अपराध शाखा,चंद्रपूर ने की है।