धारदार हथीयार से दहशत फैलाने वाला आरोपी गिरफ्तार

0
257
Oplus_16908288

चंद्रपुर जिला पुलिस अधिक्षक मुम्मका सुदर्शन, अप्पर पुलिस अधिक्षक रिना जनबंधू ने जिले में कानुन व्यवस्था बनाए रखने कारवाई की सुचना जारी की है। जिस में 2 मार्च 2025 को बल्लारपुर पुलिस स्टेशन पुलिस दल गस्त करने दरम्यान चौराहे पर धारदार हथीयार गुप्ती लेकर दहशत फैलाने की जानकारी बल्लारपुर पुलिस को मिली थी। जानकारी के आधार पर बल्लारपुर पुलिस स्टेशन के अपराध दल के अधिकारी व कर्मचारीयों ने घटना स्थल पहुंचकर गोपाल चरणदास आडे 30 रा. महाराणा प्रताप वार्ड बल्लारपुर को गिरफ्तार किया है। बल्लारपुर पुलिस स्टेशन में आरोपी गोपाल आडे के विरोध में कलम 25, 4 भारतीय हथीयार कानुन अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है।
यह कारवाई चंद्रपुर जिला पुलिस अधिक्षक मुम्मका सुदर्शन, अप्पर पुलिस अधिक्षक रिना जनबंधू, एसडीपीओं दिपक साखरे के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक शाम गव्हाने के नेतृत्व में सपोनी अंबादास टोपले, मदन दिवटे, सफौ आनंद परचाके, पोहवा पुरूषोत्तम चिकाटे, सत्यवान कोटनाके, संतोष पंडित, रणविजय ठाकुर, सुनिल कामटकर, संतोष दंडेवार, पोअ शरदचंद्र कारूश, वशिष्ट रंगारी, शेखर माथनकर, खंडेराव माने, भास्कर चिचवलकर ने की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here