चंद्रपुर जिले में होने वाले वाहन चोरी के मामलो पर रोक लगाने के लिए पुलिस अधिक्षक चंद्रपुर ने अपराध शाखा को निर्देश दिए थे। जिससे अपराध शाखा पुलिस निरीक्षक महेश कोंडावार ने विशेष दल तयार कर उन्हे वाहन चोरी का खुलासा करने के आदेश दिए। स्थानिक अपराध शाखा दल चोरी के रेकॉर्ड पर होने वाले आरोपियों की जांच मुहिम में पेट्रोलिंग करते समय गुप्त जानकारी मिली। इस जानकारी से जाल बिछाकर आरोपी कारण रघुनाथ वा ढ ई उम्र 20 रा कावडपेठ तह मूल, चंद्रपुर, मयूर अतुल चिचघरे उम्र 19 रा सित डा तह मूल, चंद्रपुर को हिरासत में लेकर सक्त जांच कर उन से 10 दुपहिया जप्त की गई।