चंद्रपुर शहर पुलिस स्टेशन में 3 मार्च 2024 को शिकायत दि गयी थी। जिस में नांदगांव कोयला खदान में अस्थायी रूप से चौकीदार का कार्य करने वाले प्रमोद जगन्नाथ वानखेडे ने नांदगांव खदान में ड्युटी पर आने दरम्यान बंद पडी मशीन के लोहे के 12 नग बेलन और अन्य साहीत्य किमत 4800 चोरी होने की शिकायत आधार पर शहर पुलिस स्टेशन में अपराध दर्ज किया गया है। इस मामले की जांच में डीबी दल के प्रभारी अधिकारी को गुप्त जानकारी मिली थी। जिस में चोरी किए गए लोहे की सामग्री नांदगांव पोडे को अनिल हजारे की भंगार दुकान में होने की जानकारी मिली। घटना स्थल पर जाकर जांच करने पर चोरी गए लोहे के बेलन दुकान में मिले है। दुकानदार अनिल हजारे से पुछताछ करने पर यह लोहे के बेलन बादल कश्यप रा. लालपेट कॉलरी नंबर 3 ने बेचने का बताया। जिस के आधार पर पुलिस ने बादल कश्यप को गिरफ्तार किया है। इस मामले में पुलिस ने 4800किमत के लोहे के बेलन जप्त किए है।
यह कारवाई जिला पुलिस अधिक्षक मुमक्का सुदर्शन , अप्पर पुलिस अधिक्षक रिना जनबंधू एसडीपीओ सुधाकर यादव के मार्गदर्शन में चंद्रपुर शहर पुलिस स्टेशन पुलिस निरीक्षक रमिज मुलानी, सपोनी मंगेश भोंगाळे, पो उपनी शरीफ शेख,निंभोरकर, सफौ विलास निकोडे, पोहवा महेंद्र बेसरकर, जयंता चुनारकर, संतोष पंडीत, सचिन बोरकर, निलेश मुळे, मपोहवा भावना रामटेके, नापोशी चेतन गज्जलवार, पोअ इमरान खान, संतोष कावळे, दिलीप कुसराम, इर्शाद शेख, रूपेश रंदिवे, रूपेश पराते, मंगेश मालेकर, शहाबाज सय्यद ने की है। मामले की जांच पोहवा महेंद्र बेसरकर ने की है।