चंद्रपुर जिले में जिला पुलिस अधिक्षक मुमक्का सुदर्शन, अप्पर पुलिस अधिक्षक रिना जनबंधू के मार्गदर्शन में अवैध शराब तस्करी बिक्री पर कारवाई की मुहिम शुरू की गयी है। इस मुहिम में अपराध शाखा पुलिस निरीक्षक महेश कोंडावार के नेतृत्व में दल बनाए गए है। दल के माध्यम से शराब तस्करी की गुप्त जानकारी निकालकर कारवाई शुरू की गयी है। जिस में 7 मार्च 2024 को सुबह 10 बजे अपराध शाखा दल को एक बोलेरो पिकअप वाहन मध्यप्रदेश से गडचिरोली जिले में अवैध शराब तस्करी करने की जानकारी मिली। जानकारी के आधार पर अपराध शाखा दल ने बल्लारपुर में जाल बिछाकर चंद्रपुर मार्ग से आने वाली पिकअप क्रमांक एमएच 34 बीजी 4126 को रोक कर जांच करने पर शराब मिली है। जिस में गोआ ब्रैंड 180 एमएल की 39 पेटी किमत 2 लाख 14 हजार 500, वाहन क्रमांक एमएच 34 बीजी 4126 किमत 8 लाख, 2 मोबाइल किमत 10 हजार ऐसा कुल 10 लाख 24 हजार 500 का मुद्देमाल जप्त किया गया है। इस मामले में फारूक शेख मुमताज शेख 21 रा. लालकिल्ला गेट महल नागपुर, तुषार संतोष नेहारे 23 रा. चिचभवन वर्धा रोड नागपुर को गिरफ्तार किया गया है। आरोपीयों को बल्लारपुर पुलिस के हवाले कर मामला दर्ज किया गया है।
यह कारवाई जिला पुलिस अधिक्षक मुमक्का सुदर्शन, अप्पर पुलिस अधिक्षक रिना जनबंधू के मार्गदर्शन में अपराध शाखा पुलिस निरीक्षक महेश कोंडावार के नेतृत्व में सपोनी हर्षल एकरे, पोउपनी विनोद भुर्ले, पोहवा संजय आतकुलवार, पोका गोपाल आतकुलवार, नितीन रायपुरे, सायबर अपराध दल के राहुल पोंदे ने की है।