अंतरराष्ट्रीय ट्रक चोरी के आरोपी से 85 लाख के ट्रक जप्त

0
157

4 जून 2024 को रमेश सुरेश पवार रा. कृष्ण नगरी तिलक वार्ड वरोरा ने वरोरा पुलिस स्टेशन में शिकायत दी थी. जिसमे रमेश के भाई के मालकियत की हयवा ट्रक टिपर क्र. एम. एच. 34 बी झेड 6963 कीमत 50 लाख यह 3 जून 2024 को शाम 7.30 घर के पास खड़ाकर जाने और रात में चोरी होने की शिकायत दी थी. शिकायत के आधार पर वरोरा पुलिस स्टेशन में अपराध क्र. 469/2024 में कलम 379 तहत मामला दर्ज कर जाँच शुरू की गयी थी. इस मामले जिला पुलिस अधीक्षक मुम्मका सुदर्शन, अप्पर जिला पुलिस अधीक्षक रीना जन बंधू, एसडीपीओ नयोमी साटम के मार्गदर्शन में अपराध शाखा पुलिस निरीक्षक महेश कोंडावार, वरोरा पुलिस स्टेशन पुलिस निरीक्षक के नेतृत्व में पोउपनि विनोद भूर्ले ने वरोरा पुलिस स्टेशन दल के साथ चोरी गए ट्रक का पता लगाकर अपराधियों को पकड़ा है. मामले में ट्रक वरोरा पांढरकवड़ा मार्ग से हैदराबाद जाने की गुप्त जानकारी मिली थी. पुलिस ने ट्रक का पीछा कर तेलंगाना राज्य जिला मेहबूबनगर से आरोपी उस्मान उ़र्फ चौचू भिभडा खान 23 रा. जिला मेवात हरियाणा से चोरी गया ट्रक जप्त किया है. साथ ही हिंगणघाट पुलिस स्टेशन जिला वर्धा से चोरी किया गया हायवा टीप्पर वाहन क्रमांक एमएच 32एजे 3698 किमत 28 लाख ऐसा कुल 85 लाख के ट्रक जप्त किए गए है।
गिरफ्तार किए गए आरोपी भिनभडा से पुछताछ करने पर साथीदार हरियाणा राज्य से महाराष्ट्र व अन्य राज्य में जाकर ट्रक बडे वाहनों की चोरी कर तेलंगाना राज्य में साथीदार वाहन इंजन व चेचीस क्रमांक और नंबर बदलकर वाहन हरियाणा और गुजरात राज्य में भेजने की कबुली दी है। इस आरोपी ने इसके पहले महाराष्ट्र और अन्य राज्य से 6 से 8ट्रक चोरी करने की कबुली दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here