गडचिरोली मुल मार्ग पर आकापुर गांव के पास बुधवार सुबह भीषन दुर्घटना हुई है। इस दुर्घटना में हैद्राबाद लेकर जा रहे अवैध मवेशीयों से भरा ट्रक चालक का नियंत्रण छुटने से दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। वाहन क्रमांक सीजी 07 सीबी 0717 ट्रक का नंबर होकर दुर्घटना में 30 से अधिक मवेशीयों की मौत होने की जानकारी है। घटना की जानकारी मिलते ही मुल पुलिस ने घटना स्थल को भेट देकर जेसीबी की सहायता से फसे ट्रक और मृत जानवरों को बाहर निकाला है। मुल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।