चंद्रपुर जिले के कोरपना तहसील मे अर्टीका कार की भीषण दुर्घटना में 4 की मौत तो 1 गंभीर घायल होने की घटना 12 अगस्त रात 1 के दरम्यान घटी है। जिस में गडचांदूर पुलिस स्टेशन अंतर्गत गडचांदुर भोयगांव मार्ग के लखमापुर निमणी गांव के पास तेज गति से आने वाली अर्टीका कार क्रमांक एमएच 04 एफ आर 4681 ने ट्रक क्रमांक एमएच 18 एन 6656 को पिछे से जोरदार टक्कर मारी। कार चालक को झपकी आने या सामने ट्रक खडा होने का अंदाजा ना आने से यह दुर्घटना होने की संभावना बतायी जा रही है। इस दुर्घटना में कार में बैठे 4 की घटना स्थल पर ही मौत हुई है। तो एक गंभीर जख्मी को अस्पताल पहुंचाया गया है। मृतक में सुरज गव्हाले 22 रा. शेणगांव, सुनिल किचगीर 27 रा. शेणगांव , आकाश पेंदोर 22 रा. पाटन, श्रेयस पाटल 22 रा. टाटा कोहोड की मौत हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही गडचांदुर पुलिस स्टेशन पुलिस दल ने घटना स्थल को भेट देकर शव विच्छेदन के लिए गडचांदुर ग्रामीण अस्पताल भेजे है। एक सप्ताह पुर्व इसी मार्ग के निमणी के पास एक खडे ट्रक को आटो ने पिछे से टक्कर मारी थी। जिस में 2 की मौत हुई थी।