नाबालिक बालिका से छेडछाड

0
263

नाबालिक बालिकाओं से छेडछाड और अत्याचार की मानसीकता के नराधर्मी कलंक बन चुके है। जिले में एक के बाद एक नाबालिक बालिकाओं पर अत्याचार और छेडछाड के मामले सामने आ रहे है। पुलिस और विविध स्तर पर जनजागृती भी की जा रही है। बावजुद जिले के चिमूर तहसील में अंणवाडी की बालिका के साथ छेडछाड का मामला सामने आया है। जिस में 29 अगस्त को सुबह 10 के दरम्यान अंगणवाडी जाते समय शाला के सामने आरोपी अमोल अनिल माहुरे 25 रा. लोहारा ने पिडीत बालिका से उसकी बौतल का पानी मांगा लेकीन बालिका ने बौतल ना देने पर आरोपी ने पिडीता के पीठ पर थपड मार कर सिने पर हाथ लगाते हुए छेडछाड की है। मामले की जानकारी पिडीता ने पालकों को देने पर भीसी पुलिस स्टेशन में मामले की शिकायत की गयी है। शिकायत के आधार पर भीसी पुलिस स्टेशन में अपराध क्रमांक 156/2024 में कलम 115(2),74 भारतीय न्याय संहिता, सहकलम 8 बालक लैंगीक अत्याचार से संरक्षण अधिनियम 2012 पोस्को अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच भीसी पुलिस स्टेशन प्रभारी अधिकारी सपोनी जितेंद्र चांदे, थानेदार पोस्टे भीसी के मार्गदर्शन में पो उप नि रविंद्र वाघ पुलिस स्टेशन भीसी कर रहे है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here