चंद्रपुर मुल मार्ग के चीचपल्ली गांव के पास भीषण दुर्घटना हुई है। जिस में 4 गंभीर जख्मी होकर 1 अतिगंभीर हुआ है। बल्लारपुर के कुछ युवक कार से मुल जा रहे थे। इसी दरम्यान सुबह 11 बजे चीचपल्ली के पास कार की दुर्घटना हो गयी। जिस में बल्लारपुर शहर के गांधी चौक वार्ड के 4 युवक होकर स्वप्नील चिंचोळकर, अक्षय वांढरे, नंदू शेंडे और अमोल वासेकर जख्मी हुए है। इस में से स्वप्नील चिंचोळकर और अक्षय वांढरे को चंद्रपुर के निजि अस्पताल के आयसीयु में दाखिल करने की जानकारी है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस दल ने घटना स्थल को भेट देकर वाहन को सडक किनारे लगाकर पंचनामा किया है।