चंद्रपुर जिले के वरोरा तहसील के वरोरा चिमूर राष्ट्रीय महामार्ग ३५३ पर अज्ञात वाहन की टक्कर में १ की मौत हुई है. शेगाव पुलिस स्टेशन अंतर्गत चारगांव खुर्द के लोनकर राइस मिल के पास एक अज्ञात वाहन ने दुपहिया वाहन क्र. एम एच ३४ ए क्यू २१८३ को टक्कर मारी है. जिसमे हिमांशु भाविक जुनारकर की घटनास्थल पर ही मौत हुई है. तो आदर्श विजय तुराणकार और साहिल श्रवण बावने गंभीर रूप से घायल हुए है. घटना की जानकारी मिलते ही शेगाव पुलिस स्टेशन के पुलिस निरीक्षक योगेश यादव, पोउपनि राकेश जाधव ने दल के साथ घटनास्थल को भेट देकर संदेहस्पद वाहन को पकड़कर २ आरोपियो को गिरफ्तार किया है. मामले की जाँच शेगाव पुलिस कर रही है.