सुगंधित तंबाकू की तस्करी पर कार्यवाही में १७ लाख ५५ हजार का मुद्देमाल जप्त

0
287

चंद्रपुर जिले में सुगंधित तंबाकू की तस्करी और बिक्री पर कार्यवाही की मुहिम जिला पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में शुरू की गयी है. जिसमे जिला अपराध शाखा पुलिस निरीक्षक महेश कोंडावार ने दल बनाकर कार्यवाही शुरू की है. अपराध शाखा दल १७ नवंबर २०२४ को भिसी पुलिस स्टेशन अंतर्गत पेट्रोलिंग करने दरम्यान प्रतिबंधित सुगंधित तंबाकू की तस्करी टाटा हरिएर कार क्र. एम. एच ४४ एस ३८३८ से होने की गुप्त जानकारी दल को मिली थी. जिसके आधार पर दल ने कार को रोकने का प्रयास किया लेकिन कार चालक भाग गया. दल ने कार का पीछाकर कार को पकडे पर कार चालक भागने में सफल हो गया. पुलिस ने कार की तलाशी लेने पर इगल सुगंधित तंबाखू ग्राम एक ऐसे कुल 75 पैकेट ऐसा कुल 75 किलो किं. 1,12,500/_ रु. , होला सुगंधित तंबाखू 1000 ग्राम के एक पैकेट ऐसे कुल 155 पैकेट ऐसे कुल 155 किलो किं. 1,27,100/_ रु. , पान पराग प्रीमियम मसाला कुल 80 पैकेट 8 किलो किं. 10,240/_ रु. ,टाटा Harrier वाहन क्र. MH 44 S 3838 किमती 15,00,000 रूपये ऐसा कुल 17,55,440 रुपये का मुद्देमाल जप्त कर पुलिस स्टेशन भीसी में अपराध क्र. /24 कलम 223, 275 भा. ना. सं. सहकलम 30(2), 26(2)(अ), 3, 4, 59(1) अन्नसुरक्षा और मानके अधिनियम 2006 में अज्ञात वाहन चालक के विरोध में मामला दर्ज किया गया है.
यह कार्यवाही जिला पुलिस अधीक्षक मुमक्का सुदर्शन, अप्पर जिला पुलिस अधीक्षक रीना जनबंधु के मार्गदर्शन में जिला अपराध शाखा पुलिस निरीक्षक महेश कोंडावार के नेतृत्व में सपोनी बलराम झाडोकार, पोउपनि मधुकर सामलवार,पोउपनी संतोष निंभोरकर ,पो हवा सुरेंद्र महतो,पो हवा संजय वाढई,पोहवा गणेश मोहुर्ले,पो अं , प्रमोद कोटणाके अपराध शाखा,चंद्रपूर ने की है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here