एटीएम फोडने की साजीश करने वाले 2 अरोपी गिरफ्तार

0
36
Oplus_16908288

चंद्रपुर शहर पुलस ने पिछा कर एटीएम फोडने का प्रयास करने वाले 2 आरोपी को हिरासत में लिया है। 10 फरवरी की रात चंद्रपुर शहर पुलिस स्टेशन के पुलिस निरीक्षक प्रभावती एकुरके के साथ अपराध दल के पुलिस उपनिरीक्षक संदीप बच्छीरे व दल चंद्रपुर शहर पुलिस स्टेशन क्षेत्र में कोंबीग ऑपरेशन चलाने के लिए पेट्रालींग करते समय कुछ व्यक्त राजीव गांधी इंजिनियरिंग कॉलेज सामने के उद्यान में एटीएम फोड कर चोरी करने का प्लान बनाने की जानकारी मिली। जिससे इस मामले की गंभीरता को ध्यान में लेकर पोनी प्रभावती एकुरके व पुलिस स्टॉफ तत्काल घटना स्थल पर पहुंचने पर वहा से 3 व्यक्ती भाग गए। पुलिस ने पिछा कर 2 को पकडकर उसकी अधिक जांच करने पर सत्यवीर अनवसींग सिंह 21 रा. इब्राहीमपुर जि. फतेहपुर (उत्तरप्रदेश), दिपांशु राजकरण पटेल 19 रा. बलीयारपुर जि बांधा (उत्तरप्रदेश) ऐसे नाम बताए। उन से अपराध में उपयोग किए जाने वाली सामग्री जप्त कर आरोपी के विरोध अप क्र. 103/25 कलम 310(4) तहत मामला दर्ज कर उन्हे गिरफ्तार किया है। आरोपी की अधिक जांच करने पर आदिलाबाद, करीमनगर, मध्य प्रदेश, भद्रावती चंद्रपुर में एटीम में चोरी करने की कबुली दी है।
यह कारवाई पुलिस अधिक्षक मुम्मका सुदर्शन, अपर पुलिस अधिक्षक रिना जनबंधू, उपविभागीय पुलिस अधिकारी सुधाकर यादव चंद्रपुर के मार्गदर्शन में पुलिस स्टेशन चंद्रपुर शहर के पुलिस निरीक्षक प्रभावती एकुरके, पुलिस उपनिरीक्षक संदीप बच्छीरे, पोहवा सचनी बोरकर, पोहवा संतोष कणकम, मपोहवा भावना रामटेके, नापोका कपुरचंद खरवार, पोशि इम्रान खान, पोश दिलीप कुसराम, पोशि रूपोश रणदिवे, पोशि राहुल चितोडे, विक्रम मेश्राम, अपराध जांच दल पुलिस स्टेशन चंद्रपुर ने की है। मामले की आगे की जांच पुलिस उपनिरीक्षक दत्तात्रय कोलटे कर रहे है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here