6 मार्च 2025 को पुलिस स्टेशन राजुरा के पोउपनी पांडुरंग हाके के साथ पोशी तिरूपती जाधव पुलिस स्टेशन परिसर में निजि वाहन से रवाना होकर पेट्रोलिंग करते समय गुप्त खबरी व्दारा जानकारी मिली। जिस में महाराजा ट्रैवल्स से सुगंधीत तंबाकू मजा यह राजुरा के नाका 3 पर आने की जानकारी मिली। नाका नंबर 3 पर क्रिष्णा हॉटेल्स के सामने रूककर रहते समय महाराजा ट्रैवल्स आयी व इसके माध्यम से पार्सल बाहर निकालने पर इस पार्सल में एक सफेद बोरी पर मुस्कान राजुरा लिखा होने वाला पार्सल चेक करने पर इस में मजा 108 हुक्का शिषा तंबाबू लिखे हुए शिषा तंबाकू ऐसे लिखे सुगंधीत तंबाकू के कुल 80 नग डिब्बे प्रती नग 200 ग्राम वजन के प्रती नग लगभग किमत 1250 ऐसे कुल 1 लाख का माल मिला। इस मामले में आरोपी महादेव काशीनाथ अडवे उम्र 36 वर्ष रा जवाहरनगर राजुरा तहराजुरा जि चंद्रपूर पर अप क्र 109/2025 कलम -अन्न सुरक्षा व मानके अधिनियम 2006 कलम 30(2)(ए), 26(2)(आय), 26(2)(4) 59 सहकलम 223,274,275,123 बीएनएस तहत मामला दर्ज किया गया।
यह कारवाई पुलिस अधिक्षक मुम्मका सुदर्शन अप्पर पुलिस अधीक्षक रीना जनबंधू मॅडम मा.उपविभागीय पुलिस अधिकारी साखरे के मार्गदर्शन में मा.प्रभारी अधिकारी हिरडे के नेतृत्त्व में पोउपनी पांडुरंग हाके,स्टॉप पोशी तिरुपती जाधव ने की है।