अल्पवयीन बालिका से देहव्यापार कराने वाली महिला पर अपराध दर्ज

0
445

13 मई 2025 को पुलिस स्टेशन चंद्रपुर शहर क्षेत्र में गुप्त जानकारी के आधार पर गौतमनगर महाकाली वार्ड चंद्रपुर में अमीना नाम की एक महिला की रूम ढुंड कर पंच समक्ष रूम की तलाशी लेने पर यहा एक बालिका दिखाई दी। बालिका से पुछताछ करने पर वह 17 वर्ष की होकर यह रूम अमीना नाम की महिला की होकर उसके कहने पर देह व्यापार करने का बताया। जिससे महिला अमीना सैयद के विरोध में पुलिस स्टेशन चंद्रपुर शहर में अपराध क्रमांक 143(4) भारतीय न्याय संहिता सहकलम 3,4,5,6 महिला व बालिकाओं के अनैतिक व्यापार प्रतिबंध कानुन तहत अपराध नोंद किया गया है।
यह कारवाई पुलिस अधिक्षक मुम्मका सुदर्शन, अपर पुलिस अधिक्षक रिना जनबंधू, उपविभागीय पुलिस अधिकारी चंद्रपुर सुधाकर यादव के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक प्रभावती एकुरके, पुलिस स्टेशन चंद्रपुर शहर के नेतृत्व में पोउपनी संदीप बच्छीरे, मपोहवा भावना रामटेके, पोहवा सचिन बोरकर, संतोष कनकम, संजय घोटे, नापोअ कपुरचंद खैरवार, पोअ इमरान खान, इरशाद खान, दिलीप कुसराम, राजेश चिताडे, विक्रम मेश्राम, रूपेश पराते, मपोअ सारीका गौरकार, दिपीका झिंगरे ने की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here