शिवा हत्या मामले में आरोपी काशिकर के ऑफीस से हथीयार बरामद

0
1538

चंद्रपुर शहर के पुलिस स्टेशन रामनगर अंतर्गत अरविंदनगर परिसर में 7 से 8 लोगो ने मिलकर शिवा वझरकर की धारदार शस्त्र से हमला कर हत्या की घटना 25 जन वरी 2024 को घटी थी। जिससे मामले की गंंभीरता पर जिला पुलिस अधिक्षक ने अपराध शाखा को मामले की जांच सौंपी थी। अपराध शाखा पुलिस निरीक्षक महेश कोंडावार ने इस मामले में आरोपीयों का पता लगाकर 8 आरोपीयों को गिरफ्तार किया था। इस मामले में गिरफ्तार किए गए आरोपी रेकार्ड के होने से पुलिस रिमांड में मुख्य आरोपी स्वप्नील काशीकर रेती का व्यापारी होकर वर्चस्व की लढाई और पैसो के व्यवहार से शिवा की हत्या होने का सामने आया है। आरोपी स्वप्नील काशीकर के ऑफीस की जांच करने पर ऑफीस के सोफे से 1 तलवार, 1 ऐयर गन, टेबल के नीचे से 1 लोहे की तलवार, 1 स्टिल का खंजर ऐसा बडा हथीयारों काजखीरा अपराध शाखा ने जप्त किया है। इस हथीयार संदर्भ में स्वप्निल से अपराध शाखा पुछताछ कर रही है। यह कारवाई जिला पुलिस अधिक्षक मुमक्का सुदर्शन, अप्पर पुलिस अधिक्षक रिना जनबंधू के मार्गदर्शन में अपराध शाखा पुलिस निरीक्षक महेश कोंडावार के नेतृत्व में सपोनी जितेंद्र बोबडे, नागेश कुमार चतरकर, किशोर शेरखी, विकास गायकवाड, पोउपनी विनोद भुर्ले, पोहवा सुधीर मत्ते, पोशी नितीन रायपुरे, मिलींद जांभूळे, प्रमोद कोटनाके, चापोहवा प्रमोद डंबारे, चोपोशी वृषभ बारसिंगे ने की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here